IPL 2018: Hardik Pandya Gives Flying KISS to Fans, Cheerleaders Responded with Return Kiss |वनइंडिया

2018-05-16 6

Hardik Pandya Gives Flying kiss to Cheerleaders After taking Aaron Finch Catch. It was 17 th over of the match. On a over-pitched ball of jasprit Bumrah, Finch hit it for six. Ball gone very high up in the air, hardik took the catch. Then, Pandya gave a flying kiss and in return he got cheerleaders catch. Beauty and Romantic scene from the match.

17 वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने आरोन फिंच को आउट किया. बुमराह की एक ओवर पिच बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में आरोन फिंच अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे. डीप मिडविकेट पर खड़े हार्दिक पांड्या ने ये शानदार कैच लपका. हालंकि, इस कैच के लिए इविन लुईस भी बगल में खड़े थे, लेकिन पांड्या की नजरें सिर्फ गेंद पर ही टिकी थी. इसलिए उन्होंने जाने दिया. फिंच का कैच लपकने के बाद हार्दिक पांड्या ने दर्शकों को फ्लाइंग किस भी दिया. इसके बाद मुंबई इंडियंस की चीयरलीडर ने भी पांड्या को रिप्लाई में फ्लाइंग किस दिया. ये नजारा बेहद रोमांटिक और खूबसूरत था. खैर, कैच लपकने के बाद हार्दिक अपने टीममेट्स के साथ विकेट लेने का जश्न मनाने चले गये. दरअसल, फिंच का ये विकेट गिरना काफी अहम था. फिंच और राहुल दोनों में 111 रनों की पार्टनरशिप हुई.